करंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर

hindi current affairs

प्रश्न : हाल ही में साहित्य अकादमी की तरफ से 23 भरतीय भाषायों के लेखकों को सम्मानित किया गया है, उसमे से संस्कृत के विषय मे सम्मानित होने वाले लेखक का क्या नाम है?

उत्तर : निरंजन मिश्रा


प्रश्न : हाल ही में UAE ने भारत को कितने प्रतिशत तेल क्षेत्र में हिस्सेदारी देने की घोषणा की है?

उत्तर : 10%


प्रश्न : 53 ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए हाल ही में किन्हें चुना गया है?

उत्तर : कृष्णा सोबती


प्रश्न : हाल ही में कौन से भारतीय तैराक “ओसियन सेवन चैलेंज” पूरा करने वाले पहले एशियाई बने है?

उत्तर : रोहन मोरे


प्रश्न : हाल ही में भारत ने किस देश के साथ 129.5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन समझौते पर हस्ताक्षर किए है?

उत्तर : बांग्लादेश


प्रश्न : हाल ही में किस भारतीय राज्य की सरकार ने, शहरी क्षेत्रों में पानी के लिए “वाटर ATM पालिसी” शुरू की है?

उत्तर : हरियाणा


प्रश्न : हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत को कच्चे इस्पात उत्पादन में कौन-सा स्थान हासिल हुआ है?

उत्तर : दूसरा


प्रश्न : हाल ही में जारी रेपोर्ट के मुताबिक मोबाइल फ़ोन उत्पादन में भारत का विश्व मे कौन-सा स्थान है?

उत्तर : दूसरा

Leave a Reply