हिंदी करंट अफेयर्स मार्च 2018

hindi current affairs

प्रश्न : हाल ही में बने पेरू के राष्ट्रपति कौन है ?

उत्तर : मार्टिन विजकार्रा


प्रश्न : हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य में पल्स्टिक पार्क की स्थापना की है ?

उत्तर : झारखण्ड


प्रश्न : हाल ही में भारत ने किस देश के साथ संयुक्त नौसेनिक युद्धाभ्यास ‘वरुण-2018’ शुरू किया है ?

उत्तर : फ्रांस


प्रश्न : हाल ही में कौन-से व्यक्ति सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक नियुक्त किये गये है ?

उत्तर : सुनील नय्यर


प्रश्न : हाल ही में किस राज्य की सरकार ने लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा देने की सिफारिश को मंजूरी दी है ?

उत्तर : कर्नाटक


प्रश्न : हाल ही में भारत की जीएसटी व्यवस्था को किस अंतरराष्ट्रीय संस्था ने विश्व की सबसे जटिल टैक्स व्यवस्थाओं में से एक बताया है?

उत्तर : विश्व बैंक


प्रश्न : हाल ही में दुनिया का सबसे महंगा शहर वर्ल्ड वाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग 2018 सर्वे के तहत किसे कहा गया है ?

उत्तर : सिंगापुर


प्रश्न : हाल ही में स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय ने प्रसूति गृह और ऑपरेशन कक्ष को लेकर एक कार्यक्रम की घोषणा की है, उसका नाम क्या है ?

उत्तर : लक्ष्य


प्रश्न : हाल ही में जारी हुयी “वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2018” केअनुसार भारत को हैप्पीनेस में कौन-सा स्थान मिला है ?

उत्तर : 133वां


प्रश्न : हाल मही में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिंदी सचिवालय का उद्घाटन किस देश में किया ?

उत्तर : मॉरिशस


हर तरह के updates प्राप्त करने के लिए 9803282900 पर अपना नाम और city लिखकर whatsapp पर message भेजे। आपको whatsapp broadcast में join कर लिया जाएगा।

Leave a Reply