क्या क्वीन एलिज़ाबेथ पैगम्बर की वंशज थी?

क्या क्वीन एलिज़ाबेथ पैगम्बर की वंशज थी?

क्या ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ मुस्लिम थीं? 70 साल तक ब्रिटेन में राज करने वाली महारानी पर फिर एक नई बहस शुरू हो गई है. इस बहस की वजह है वो लेटर जिसमें इस बात का जिक्र किया गया.

जिस लेटर में यह जानकारी दी गई है उसका कनेक्शन जॉन बर्क नाम के पब्लिकेशन से है. जॉन ने 1826 में ब्रिटेन के शाही परिवार और कुलीन वर्ग की वंशावली को प्रकाशित करने का काम शुरू किया.

एक दिन जॉन के पब्लिकेशन की डायरेक्टर को लेटर मिला. लेटर में लिखा था कि ब्रिटेन के बहुत कम लोगों को पता है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की नसों में पैगम्बर मोहम्मद का खून दौड़ रहा है.

उस लेटर की शुरुआत में कहा गया था कि आतंकियों से खुद से सुरक्षित रखने के लिए शाही परिवार के पैगंबर मुहम्मद के वंशज होने के दावे पर भरोसा नहीं किया जा सकता, हालांकि, सभी मुस्लिम धार्मिक नेताओं को इस पर गर्व है.

उस लेटर की शुरुआत में कहा गया था कि आतंकियों से खुद से सुरक्षित रखने के लिए शाही परिवार के पैगंबर मुहम्मद के वंशज होने के दावे पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

2018 में मोरक्को के एक अखबार में छपी रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि महारानी का पैगम्बर से कनेक्शन रहा है. रिपोर्ट में कहा गया कि महारानी एलिजाबेथ पैगम्बर की बेटी फातिमा की 43वीं पीढ़ीं से ताल्लुक रखती हैं. यानी उनकी वंशज हैं.