क्या क्वीन एलिज़ाबेथ पैगम्बर की वंशज थी?

क्या क्वीन एलिज़ाबेथ पैगम्बर की वंशज थी?

महारानी का पैगम्बर के वंश से क्या है कनेक्शन, अब इसे समझ लीजिए

महारानी का पैगम्बर के वंश से क्या है कनेक्शन, अब इसे समझ लीजिए

दरअसल मामले का कनेक्शन जायदा नाम की महिला को बताया गया. इसकी पूरी कहानी शुरू होती है स्पेन के शहर सेविले से. जब यहां अब्बासी वंश के शासन की शुरुआत हुई. इस वंश के तीसरे राजा थे मोहम्मद इब्न अब्बास. इन्हें पैगम्बर मोहम्मद की बेटी फातिमा का वंशज बताया गया.मोहम्मद इब्न अब्बास की एक बेटी थी नाम था ज़ायदा.

जब अब्बासी साम्राज्य पर मोरक्को के अल्मोराविदो शासकों आक्रमण किया. हालात इतने बिगड़ गए कि ज़ायदा को अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़ना पड़ा.

वह अल्फांसो षष्ठम के पास शरण लेने पहुंचीं. लियोन, कैसिले और गेलिसिया की सत्ता के शासक अल्फांसो षष्ठम ने ज़ायदा को अपना लिया. इसके लिए ज़ायदा को अपना धर्म बदलकर ईसाई बनना पड़ा.

इतिहासकार और बिशप पेलागियस ओविदो का कहना है कि ज़ायदा अल्फांसो षष्ठम की उप-पत्नी बन गई थीं. दोनों की एक संतान हुई जिसका नाम रखा गया सांचो.

सांचो के ही वंशज का इंग्लैंड के राजा एडवर्ड तृतीय के परिवार में विवाह हुआ और उसी वंश से ही एलिजाबेथ पैदा हुईं. इन तरह महारानी के वंश का कनेक्शन अब्बासी वंश से जोड़ा गया.