वृंदावन और बरसाना हुए तीर्थ स्थल घोषित, बनेगी शुद्ध भूमि

वृन्दावन और बरसाना में हर साल लाखों/करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने हेतु आते है । श्रद्धा का स्थल होने के कारण सरकार ने इसे तीर्थ स्थल घोषित कर दिया है।

तीर्थ स्थल घोषित होने के साथ ही अब यह भूमि एकदम पवित्र रहेगी। पवित्र तो पहले भी थी, लेकिन अब यहां पर किसी भी प्रकार का तामसिक भोजन वर्जित है यानी कि कोई भी यहां पर अंडा/मांस/शराब आदि की बिक्री नही कर सकता और न ही यहां पर ऐसे पदार्थों के इस्तेमाल की अनुमति है।

सरकार के इस फैंसले से श्रद्धालु काफी खुश है क्योंकि अब यह पवित्र भूमि एकदम से शुद्ध रहेगी।

Leave a Reply