जानिये रमज़ान के दौरान वोटिंग पर क्या जवाब दिया चुनाव आयोग ने

जैसे ही चुनाव आयोग ने लोक सभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान किया, तभी से इसपर भी सियासत शुरू हो गयी है.

कुछ लोगो/पार्टियों का तो कहना है कि चुनाव आयोग ने मौजूदा सरकार के साथ मिलकर जानबूझकर ऐसी तारीखें रखी जोकि रमज़ान महीने में आ रही है.

क्या कहता है चुनाव आयोग

इस बात पर चुनाव आयोग ने कहा है कि उन्होंने चुनाव किसी भी त्यौहार या शुक्रवार को ध्यान में रखकर ही रखे है.

चुनाव आयोग की तरफ से यह भी कहा गया कि चुनावों के दिनों को आगे-पीछे भी नहीं किया जा सकता था क्यूंकि २ जून से पहले पहले नई सरकार बनानी है.

चुनाव आयोग की तरफ से यह भी कहा गया है कि चुनाव के दिन में कोई बदलाव नहीं हो सकता, पहले ही सब कुछ देखकर ही रखा गया है.

Leave a Reply