अगर आप भी है फटी एड़ियो से परेशान, तो जानिए इससे कैसे पाए छुटकारा

पैर शरीर का ऐसा हिस्सा है जोकि हाथों के बाद सबसे अधिक इस्तेमाल होता है, लेकिन हम इसकी देखभाल करना ही भूल जाते है।

अगर आप पैरो की अच्छे से देखभाल करना चाहते है तो अब तो और भी नए तरीके आ गए है। नीचे दिए गए तरीकों से आप अपने पैरों को अच्छे से रख सकते है।

पैरों को साफ रखने के तरीके

  • नहाते समय प्युबिक स्टोन से रोजाना पैरों की अच्छी तरह सफाई करें और स्नान के बाद पैरों पर अच्छे मॉश्चराइजर से मसाज करें.
  • पैरों से ज्यादा पसीना आता है, इसलिए घर से बाहर जाते समय टेलकम पाउडर हमेशा साथ रखें.
  • पैरों की देखभाल के मामले में टी-ट्री पेडिक्योर एक नई क्रांति है, जो आपके पैरों को खूबसूरत, साफ और नर्म मुलायम बनाता है. इस पेडिक्योर तकनीक में एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल और असंक्रामक तत्व होते हैं और यह फटी एड़ियों, फीट कॉर्न और त्वचा की एलर्जी की समस्या से भी निजात दिलाता है.

इन तरीकों से आप भी अपने पैरों की अच्छे-से देखभाल कर सकते है।

Leave a Reply