आज रात से व्हाट्सएप्प हो जाएगा इन स्मार्टफोन्स पर बन्द

फेसबुक स्वामित्व वाली messaging app व्हाट्सएप्प आज रात से कई प्लेटफॉर्म्स पर काम करना बंद कर देगी। Whatsapp Stop Working

ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम BOS 10, Windows 8.0 और इससे पिछले सभी OS versions के लिए व्हाट्सएप्प नए फीचर्स डेवेलोप नही करेगा और आज रात (31 दिसंबर, 2017) से कुछ फीचर्स भी काम करने बन्द हो जाएंगे।

व्हाट्सएप्प की तरफ से कहा गया है कि इन OS पर वह अपने और फीचर्स प्रोवाइड नही करा सकते क्योंकि इनमें उतनी क्षमता नही है।

व्हाट्सएप्प का अगर अच्छे से इस्तेमाल करना चाहते है तो आपके पास कम-से-कम Android 4.0, IOS 7.0 या Windows 8.1 OS या इससे अधिक होना चाहिए।


SocialBhai App डाउनलोड करे

हर तरह के updates प्राप्त करने के लिए 9803282900 पर अपना नाम और city लिखकर whatsapp पर message भेजे। आपको whatsapp broadcast में join कर लिया जाएगा।

Leave a Reply