जानिए एलिज़ाबेथ II के बारे में

जानिए एलिज़ाबेथ II के बारे में

द्वितीय विश्व् युद्ध के बाद इंग्लैण्ड को फिर से समृद्धि और विकास के रास्ते पर लाने का श्रेय उन्हें ही जाता है इसलिए द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के समय को इंग्लैण्ड के इतिहास में नव एलिजाबेथ युग भी कहा जाता है.

एलिजाबेथ द्वितीय प्रिंस एल्बर्ट (किंग जार्ज-6) और एलिजाबेथ प्रथम की संतान हैं.

एलिजाबेथ द्वितीय को 1942 में ग्रेनेडियर गार्ड्स का कर्नल इन चीफ नियुक्त किया गया.

एलिजाबेथ द्वितीय 1952 में जब केन्या, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड की यात्रा पर थी, तब अचानक उनके पिता की मृत्यु हो गई. इसके बाद 6 फरवरी 1952 की रात को उन्हें ब्रिटेन की महारानी घोषित कर दिया गया.

एलिजाबेथ 2 ने 20 नवम्बर 1947 को वेंस्टमींस्टर एबी में आयोजित एक समारोह में ग्रीस और डेनमार्क के प्रिंस फिलिप के साथ विवाह किया. 14 नवम्बर 1948 को उनके बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स का जन्म हुआ. इसके कुछ वर्ष बाद उन्होंने प्रिंसेस एने को जन्म दिया. 1960 में प्रिस एंड्रयू और 1964 में प्रिंस एडवर्ड का जन्म दिया.

1969 में एलिजाबेथ द्वितीय ने प्रिंस चाल्र्स को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया और उन्हें प्रिंस आफ वेल्स की उपाधि दी.

महारानी एलिज़ाबेथ का निधन 9 सितम्बर 2022 में हुआ.

महारानी एलिज़ाबेथ का निधन 9 सितम्बर 2022 में हुआ.