CBSE की तरफ से UGC NET की परीक्षा आज ली जाएगी

UGC NET EXAM 2017

CBSE पूरे भारत मे UGC NET की परीक्षाएं conduct करता है और आज इसकी परीक्षाएं पूरे भारत मे ली जाएगी।

UGC NET की परीक्षा के 3 पेपर होते है, जोकि थोड़े समय के gap के बाद लिए जाएंगे।

पहला पेपर सुबह 9.30 शुरू होगा जोकि 10.45 बजे तक खत्म करना होगा।

फिर 30 मिंट की break के बाद दूसरा पेपर 11.15 पर शुरू होगा जोकि 12.30 तक चलेगा।

फिर 90मिंट की break होगी और फिर तीसरा पेपर शुरू होगा जोकि 4.30 तक चलेगा।

किसी भी break में कोई भी परीक्षार्थी centre से बाहर नही जा सकता।

जिनका आज UGC NET का exam है उन्हें Social Bhai की तरफ से शुभकामनाएं, आप सबका भविष्य बेहतर हो।

Leave a Reply