ओह! वनप्लस से यह उम्मीद बिल्कुल भी न थी, इसने कर दिया अपने चाहने वालों को नाराज

दोस्तों जैसा कि आप सब जानते ही है कि वनप्लस अपने हर एक स्मार्टफोन को लेकर चर्चा में रहता है और इसका हर एक स्मार्टफोन ही प्रीमियम रेंज/लुक का होता है, जिसके चलते यह यूज़र्स को काफी भाता है। लेकिन वनप्लस का जो अभी तक का सबसे लेटेस्ट मॉडल वनप्लस 6 है, उसने अपने चाहने वालों को नाराज कर दिया है। आईये जानते है कैसे किया इसने अपने चाहने वालों को नाराज?

oneplus 6

आखिर वनप्लस ने अपने चाहने वालों को कैसे नाराज किया? (How OnePlus Dissapointed Thier Fans?)

अमेज़न पर Great Indian Festival Sale चल रही है, जिसमे वनप्लस के 64जीबी मॉडल पर पहली बार 5,000 रुपये की डिस्काउंट थी, यानी की 34,999 रुपये वाला यह स्मार्टफोन सिर्फ 29,999 रुपये में मिल रहा था और इसपर भी 10% डिस्काउंट बैंक कार्ड द्वारा अतिरिक्त थी। लेकिन वनप्लस का 6जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला यह मॉडल out of stock हो गया। यानी की अब शायद ही आप वनप्लस के सबसे बेहतरीन मॉडल को इतने कम दाम में खरीद पाएं क्योंकि अभी तक पता नही दुबारा यह रेस्टॉक होगा या नही।

वनप्लस 6 की Great Indian Festival Sale के दौरान सेल ही इतनी हुई कि जो मॉडल हर समय available रहता था वह अब out of stock है। जिससे अब आप इसे 30,000 या इससे भी कम में अपना नही बना पाएंगे। दोस्तों आपको एक और बात बता दें यह दाम OnePlus 6 ka cheapest price था .

Oneplus 6 चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी भी है

बात सिर्फ नाराजगी पर ही नही खत्म होती, इसके अन्य दो मॉडल जिनकी कीमत 39,999 रुपये और 43,999 रुपये है, उन्हें आप अभी भी 5,000 की फ्लैट डिस्काउंट और कार्ड से 10% अतिरिक्त डिस्काउंट पर खरीद सकते है। यानी की वनप्लस 6 का 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला मॉडल आप 34,999 रुपये से भी कम में खरीद सकते है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये थी। वनप्लस 6 खरीदने के लिए क्लिक करें 8 GB RAM, 128 GB ROM

इसके इलावा वनप्लस का 8 जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल मेमोरी वाला मॉडल आप 38,999 रुपये में अपना बना सकते है जोकि पहले 43,999 रुपये का था। वनप्लस 6 खरीदने के लिए क्लिक करें 8GB RAM, 256 ROM

तो दोस्तों अगर आप वनप्लस 6 खरीदना चाहते है तो खरीद सकते है।


हर तरह के updates प्राप्त करने के लिए 9803282900 पर अपना नाम और city लिखकर whatsapp पर message भेजे। आपको whatsapp broadcast में join कर लिया जाएगा।

Leave a Reply