मोटो ने लांच किया अपना नया स्मार्टफोन, रात से शुरू होगी बिक्री

लेनोवो के ही स्वामित्व वाले ब्रांड मोटो ने अपना नया स्मार्टफोन मोटो X4 लांच किया है। यह फ़ोन आज ही लांच हुए और इसकी बिक्री आज रात 11.59PM पर शुरू होगी। Moto X4 Launch

मोटो का यह नया स्मार्टफोन वाटर रेजिस्टेंस है यानी कि अगर अचानक से इसपर पानी भी पड़ जाए तो चिंता की कोई बात नही।

इसका डिस्प्ले साइज 5.2इंच है जोकि full hd है।

ड्यूल बैक कैमरा जोकि 12मेगापिक्सेल + 8मेगापिक्सेल का है और फ्रंट में 16मेगापिक्सेल का कैमरा है। बैक कैमरा से अधिकतम 4K तक कि वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

बैटरी की बात करे तो 3000mah की बैटरी है जोकि टर्बो चार्ज स्पोर्ट करती है, इसके साथ 15w का चार्जर आता है जो 15मिंट में 6 घण्टे तक की फ़ोन की usage देगा।

प्रोसेसर इसमे स्नैपड्रैगन का 630 है।

2 Variants

Moto X4 दो variants में उपलब्ध है, एक 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ और दूसरा 4जीबी रैम और 64जीबी मेमोरी के साथ।

दोनों ही फ़ोन ड्यूल सिम है, लेकिन हाइब्रिड स्लॉट है।

32जीबी वाले की कीमत 20,999 रुपये है।
64 जीबी वाले की कीमत 22,999 रुपये है।

यह फ्लिपकार्ट पर आज रात से बिकना शुरू होगा।

इसे खरीदने के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करे

Click to Buy Moto X4 3GB RAM, 32GB Internal Memory

Click to Buy Moto X4 4GB RAM, 64GB Internal Memory

Leave a Reply