अगर आप जियो फ़ोन 2 खरीदना चाहते है, तो जानिए इसे कैसे अपना बना सकते है?

अगर आप जियो फ़ोन 2 खरीदना चाहते है, तो जानिए इसे कैसे अपना बना सकते है?

जियो जब से लांच हुआ है, अपने ग्राहकों को लुभावने-लुभावने ऑफर्स दे रहा है। जियो सिम, जियो फ़ोन और अब जियो फ़ोन 2 जोकि क्वर्टी कीपैड वाला बेसिक कम स्मार्ट फ़ोन है (basic cum smartphone) है।

जियो फ़ोन 2 की डिमांड ज्यादा एक तो Jio के नाम के कारण ही है और दूसरा यह क्वर्टी फ़ोन है। काफी लोगों को आज के दौर में क्वर्टी कीपैड ही लुभाते है और इसी को ध्यान में रखते हुए जियो की तरफ से क्वर्टी कीपैड फ़ोन ग्राहकों के लिए पेश किया गया है।

कैसे खरीदे जियो फ़ोन 2 (How To Buy Jio Phone 2)

दोस्तों जियो फ़ोन 2 खरीदना मुश्किल नही है, बस अगर आप फ़्लैश सेल से इसे हासिल कर सके😁। ऐसा इसलिए क्योंकि जियो को उम्मीद है कि इसकी बिक्री बहुत अधिक होगी और जैसा कि फ़्लैश सेल में होता है…. जानते ही होंगे आप…? यानी कि कुछ ही सेकण्ड्स में स्टॉक आउट। चलिए अब यह तो बिक्री वक्त ही पता चलेगा होता क्या है?

चलिए अब हम आपको बताते है jio फ़ोन 2 खरीदने के लिए करना क्या है?

  • आपको सबसे पहले www.Jio.com पर जाना है।
  • फिर आप Jio Phone 2 सेलेक्ट करें
  • अपना पिनकोड भरे
  • फिर प्रोसीड तो चेकआउट पर क्लिक करें
  • फिर अपनी personal details fill करें
  • फिर जिस माध्यम से आप पेमेंट का भुगतान करना चाहते है उसे चुने।
  • 2,999 रुपये भुगतान करें
  • आपका आर्डर कन्फर्म होने पर मैसेज आ जाएगा आपको।

तो दोस्तो अब आज इसे आप 12 बजे (16 August) जियो की साइट पर जाकर फ़्लैश सेल में से खरीद सकते है।


हर तरह के updates प्राप्त करने के लिए 9803282900 पर अपना नाम और city लिखकर whatsapp पर message भेजे। आपको whatsapp broadcast में join कर लिया जाएगा।

Leave a Reply