गूगल पिक्सेल पर भारी छूट, मिल रहा है 25% से भी अधिक डिस्काउंट

गूगल पिक्सेल….. बस नाम ही काफी है इसका तो, ऐसा स्मार्टफोन जो गूगल की तरफ से लांच किया गया है। हर एक उस फ़ोन का दीवाना है, हां, लुक में कईयो को यह निराश जरूर करता है ,लेकिन अगर कोई बढ़िया फ़ोन चाहता है तो गूगल पिक्सेल का जवाब नही। अब तक के सबसे बेहतर एंड्राइड स्मार्टफोन्स में से एक है और इसकी कैमरा क्वालिटी का भी कोई जवाब नही।


आईये इसका डिस्काउंटेड प्राइस जानने से पहले इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन्स जान लेते है-

स्क्रीन साइज – 5 इंच
बैक कैमरा – 12.3 मेगापिक्सेल
फ्रंट कैमरा – 8 मेगापिक्सेल
वीडियो रिकॉर्डिंग – 4K resolution
इंटरनल मेमोरी – 32जीबी
प्रोसेसर – स्नैपड्रैगन 821

यह तक हो गयी इसकी स्पेसिफिकेशन्स की बात अब इसकी डिस्काउंट पर आते है।

कीमत
Google Pixel का अधिकतम दाम 57,000 रुपये है जोकि अमेज़न से 41,999 रुपये में मिल रहा है।

इसे खरीदने के लिए यहा क्लिक करे।

क्या बातें करती है निराश
अब इसके बारे में बताया है तो यह भी बता ही देते है जो इसकी सबसे बेकार बाते है। 41,999 रुपये वाले मॉडल में सीमित स्टोरेज है यानी कि 32 जीबी जोकि शायद 24जीबी के करीब इस्तेमाल करने योग्य मिलती हो ,इसमे मेमोरी कार्ड भी नही पड़ता लेकिन OTG सपोर्ट करता है और यह सिंगल सिम मोबाइल है।

अब अगर आपको यह फ़ोन बढ़िया लगा हो तो इसे कम दाम में खरीद सकते है, इसके सबसे बड़ी खासियत इसकी पोरसेसिंग, सिक्योरटी और कैमरा है।

Leave a Reply