अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन लीजिये और पाईये ढेर सारे फायदे, जो आपको अभी तक पता भी न होंगे

दोस्तों आप सब इतना तो जानते ही होंगे कि अमेज़न की प्राइम सब्सक्रिप्शन एक paid service है, जिसमे सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आपको फ़ास्ट डिलीवरी फ्री में मिल जाती है। लेकिन क्या आमज़ॉन प्राइम में सिर्फ इतना ही बेनिफिट है? आईये आज हम आपको amazon prime subscription के फायदे बताते है (Benefits Of Amazon Prime Subscription in Hindi).

Amazon Prime Subscription Ke Fayde बताने से पहले हम आपको इसका दाम बता देते है।

आमज़ॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन प्राइस

आमज़ॉन प्राइम की सब्सक्रिप्शन अगर आप साल के लिए लेते है तो आपको इसके लिए 999 रुपये का शुल्क सालाना अदा करना होगा, लेकिन अगर आप अभी साल के लिए नही लेना चाहते सिर्फ monthly subscription लेना चाहते है तो 129 रुपये महीना इसका दाम है। इस तरह 12 महीनों का 129×12=1548 रुपये साल का हुआ। यानी कि अगर आप साल की इकठ्ठी ही सब्सक्रिप्शन ले लेते है तो आपके 549 रुपये बच जाएंगे।

आईये अब हम आपको आमज़ॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन के फायदे बताते है। (Benefits of Amazon Prime In Hindi)

फ़ास्ट डिलीवरी (Fast Delivery)

आमज़ॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको फ़ास्ट डिलीवरी की सुविधा मिलती है। अधिकतर सभी metro cities और अन्य बड़े शहरों में यह फ़ास्ट डिलीवरी की सर्विस दे रहे है। लेकिन काफी शहरों में फ़ास्ट डिलीवरी नही भी है। लेकिन फिर भी घबराईये मत, क्योंकि फिर भी आमज़ॉन प्राइम आपके काफी काम का है जोकि हम आपको नीचे बताएंगे।

आमज़ॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)

आमज़ॉन प्राइम वीडियो आमज़ॉन की पेड सर्विस है जोकि आमज़ॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन का ही हिस्सा है। इसमें आप काफी सारी ओरिजिनल मूवीज एकदम फ्री देख सकते है और इन्हें देखने के लिए आपको अतिरिक्त कोई शुल्क भी नही अदा करना पड़ेगा। इसमें आप बहुत सी hollywood, bollywood, tollywood, pollywood etc movies देख सकते है एकदम फ्री। आमज़ॉन की तरफ से इसमें और भी नई मूवीज ऐड करी जाती है। इसे Netflix का अन्य विकल्प भी कह सकते है (alternate of netflix). लेकिन netflix के पास अभी आमज़ॉन प्राइम मूवीज की तुलना में कही ज्यादा मूवीज है।

आमज़ॉन प्राइम म्यूजिक (Amazon Prime Music)

आमज़ॉन प्राइम वीडियोस की ही तरह आमज़ॉन प्राइम म्यूजिक भी आमज़ॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन के तहत सर्विस है। आमज़ॉन प्राइम म्यूजिक के आप ढेर सारे गाने एकदम फ्री और बिना किसी विज्ञापन के सुन सकते है। जैसे कि saavn, gaana, hungama music आदि है, वैसे ही amazon music है. Amazon Music का Saavn, Gaana का alternate है।

आमज़ॉन प्राइम एक्सक्लूसिव डील्स (Amazon Prime Exclusive Deals)

आमज़ॉन पर जो लाइटनिंग डील्स होती है उनमे आमज़ॉन प्राइम वालों को 30 minutes का early access मिलता है, यानी कि वह जिन्होंजे amazon prime subscription नही लिया उनसे आधा घण्टा पहले ही वह item खरीदने के लिए eligible हो जाते है। ताकि वह एकदम से out of stock न हो जाए।

सबसे खास फायदा, जो मिलेगा बस कुछ ही दिनों में; आमज़ॉन प्राइम डे सेल 2018, Amazon Prime Day 2018 Sale Best Offers

आमज़ॉन पर 16 तारीख से आमज़ॉन प्राइम डे सेल शुरू हो रहा है जोकि 36 घण्टो तक चलेगा। इसमें काफी कुछ सस्ती deals होंगी और 200 से ज्यादा प्रोडक्ट्स इस दिन लांच होंगे। तो आप इस सेल में शॉपिंग करना भूलकर भी मत भूलियेगा और प्राइम सिब्स्क्रिप्शन जरूर लेकर रखियेगा। भले ही एक महीने के लिए ही ले लें, पर ले जरूर रहिएगा, अपने सोशल भाई की बात मान लीजियेगा अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो फायदे में रहेंगे।

आमज़ॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए क्लिक करे

पाईये Amazon Prime Day Sale की डील्स की जानकारों अपने Whatsapp पर

अगर आप आमज़ॉन प्राइम डे सेल की डील्स की जानकारी अपने व्हाट्सएप्प पर प्राप्त करना चाहते है तो हमारे साथ हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़िये जोकि खास तौर से व्हाट्सएप्प ग्रुप में ही सब deals भेजी जाएंगी। Broadcast लिस्ट में यह जानकारी आपको नही मिलेगी, वहां जुड़ने ले लिए आपको अपना नाम और सिटी लिखकर मैसेज करना है, लेकिन ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। अगर ग्रुप फुल हो जाए तो आप हमसे ग्रुप लिंक मांग सकते है।

ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/9UieMoOg8reLA799CzREIv

अगर आपको ग्रुप लिंक नही मिल रहा है तो अपने ब्राउज़र socialbhai पर विजिट करके यह पोस्ट पढ़े।

Leave a Reply