डेली करंट अफेयर्स (20 November 2018 Current Affairs in Hindi) (मालदीव के राष्ट्रपति के बारे में)

Daily Current Affairs (20 November 2018 Current Affairs in Hindi)

1 प्रश्न : हाल ही में (नवंबर 2018) मालदीव के राष्ट्रपति कौन बने है?

क) अब्दुल्ला जिहाद
ख) अब्दुल्ला सईद
ग) इब्राहिम मोहम्मद सोलिह
घ) अब्दुल्ला यामीन

2 प्रश्न : हाल ही में जो मालदीव के राष्ट्रपति बने है, वह वहां के कितवे राष्ट्रपति है?

क) 5वें
ख) 6वें
ग) 7वें
घ) 8वें

3 प्रश्न : हाल ही में (नवंबर 2018) जो मालदीव के राष्ट्रपति बने है, उन्होंने पूर्व किस राष्ट्रपति को हराकर यह पद प्राप्त किया?

क) अब्दुल्ला जिहाद
ख) अब्दुल्ला सईद
ग) अब्दुल्ला यामीन
घ) इनमे से कोई नही

4 प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन मालदीव के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए?

क) अमेरिका के प्रधानमंत्री
ख) रूस के प्रधानमंत्री
ग) चीन के प्रधानमंत्री
घ) भारत के प्रधानमंत्री

5 प्रश्न : हाल ही में (2018) जो मालदीव के राष्ट्रपति बने है, उन्होंने पद ग्रहण करने की शपथ किस दिनांक को ली?

क) 15 नवंबर 2018
ख) 16 नवंबर 2018
ग) 17 नवंबर 2018
घ) 18 नवंबर 2018

6 प्रश्न : प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी हाल ही में (नवंबर 2018) जब मालदीव गए, तो वह उनकी वहां की कितवी यात्रा थी?

क) पहली
ख) दूसरी
ग) तीसरी
घ) चौथी

दोस्तों इस करंट अफेयर्स में आपको मालदीव में हाल ही में बने राष्ट्रपति के बारे में जानकारी दी है। इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, अब्दुल्ला यामीन (पूर्व राष्ट्रपति) को हराकर मालदीव के सातवें राष्ट्रपति बने है, जिन्होंने इस पद को ग्रहण करने के लिए 17 नवंबर 2018 को शपथ ग्रहण की। इस शपथ समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए।

सभी प्रश्नों के उत्तर:
1 उत्तर : ग) इब्राहिम मोहम्मद सोलिह
2 उत्तर : ग) 7वें
3 उत्तर : ग) अब्दुल्ला यामीन
4 उत्तर : घ) भारत के प्रधानमंत्री (अमेरिका में प्रधानमंत्री पद नही होता, यह सिर्फ कंफ्यूज करने के लिए लिखा गया था)
5 उत्तर : ग) 17 नवंबर 2018
6 उत्तर : क) पहली (प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पहली बार वहां गए है)

Pdf फाइल डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Leave a Reply