दुनिया का पहला स्मार्टफोन जिसकी डिस्प्ले में होगा फिंगरप्रिंट सेंसर हुआ लांच

वीवो ने दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसके डिस्प्ले में होगा फिंगरप्रिंट सेंसर। अभी तक जितने भी स्मार्टफोन है, उनमे अलग से फिंगरप्रिंट सेंसर होता है, जो या तो बैक साइड में होता है या फिर फ्रंट में डिस्प्ले के नीचे। लेकिन अब वीवो ने दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमे फिंगरप्रिंट सेंसर अंडर डिस्प्ले होगा यानी कि डिस्प्ले में ही। Vivo X20 Plus UD under display fingerprinf smartphone

वीवो के इस स्मार्टफोन का नाम VIVO X20 Plus UD है।

स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की Full HD plus AMOLED डिस्प्ले और 2.2GHz का स्नैपड्रैगन 660 प्रैसोसेर दिया गया है। डिस्प्ले Aspect Ratio 18:9 है यह स्मार्टफोन Android 7.1 पर काम करता है। इसमें 4GB RAM और 128 GB इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है ।इस स्मार्टफ़ोन में हाईब्रिड Dual SIM स्लॉट दिया गया है। World’s First Under Display Smartphone

Camera

इसका रियर कैमरा 12 मेगापिक्सेल + 5 मेगापिक्सेल का है और फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सेल का।

बिक्री और कीमत

इस स्मार्टफोन की बिक्री फिलहाल चीन में 1 फरवरी से शुरू होगी। यहाँ इसकी कीमत CNY 3,598 (लगभग 36,100 रुपये) है। यह स्मार्टफोन सिर्फ ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध है जिसका फ्रेम गोल्ड है। भारत में इस फ़ोन की बुकिंग जून से शुरू होगी।


SocialBhai App डाउनलोड करे

हर तरह के updates प्राप्त करने के लिए 9803282900 पर अपना नाम और city लिखकर whatsapp पर message भेजे। आपको whatsapp broadcast में join कर लिया जाएगा।

Leave a Reply