अब रोजाना 30,000 से अधिक लोग नही देख पाएंगे दुनिया के इस अजूबे को

अब रोजाना 30,000 से अधिक लोग नही देख पाएंगे दुनिया के इस अजूबे को Taj Daily Visitors Limit

ताजमहल दुनिया के 7 अजूबों में शुमार है और इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर ही नही बल्कि पूरी दुनिया से आते है।

27 दिसंबर को मची भगदड़ के मद्देनजर ताज पर आने वाले पर्यटक प्रसाशन के लिए समस्या भी बन गए। इसी को देखते है प्रसाशन ने फैंसला लिया है कि हर रोज 30,000 से अधिक पर्यटक नही आ पाएंगे।

15 साल से कम की भी होगी टिकट

पहले 15 साल से कम की टिकट नही थी, लेकिन अब उन्हें भी टिकट लेनी पड़ेगी, हालांकि यह टिकट फ्री रहेगी लेकिन पर्यटकों की सही गिनती जानने के लिए अब 15 साल से कम के लिए भी टिकट अनिवार्य की गई है।

यह टिकट लोकल काउंटर के इलावा ऑनलाइन भी बुक करवा सकते है।

वर्तमान में , छुट्टियों के दिनों में पर्यटकों की संख्या हर रोज की 60,000 से 70,000 तक पहुंच जाती थी

Leave a Reply