न्यूज़डॉग दे रहा है खबरे पढ़ने के साथ-साथ पैसा कमाने का भी मौका

अपने स्मार्टफोन पर न्यूज़डॉग ऐप इनस्टॉल करने के बाद कितने समय से आपने अखबार नहीं पढ़ा है? सप्ताह? महीना या फिर आप वह दिन ही भूल गए है जब अंतिम बार आपने अखबार पढ़ा था?

न्यूज पढ़ने का अब अंदाज नया हो गया है। अगर आप अभी भी पूराने तरीके से अखबार ही पढ़ रहे हैं तो शायद आप डिजीटल इंडिया में अपनी भागीदारी नहीं दे रहे हैं। आपको यह तो पता ही होगा कि अखबार का जमाना अब पूराना हो गया है और अब न्यूज ऐप्स का समय आ गया है। कागज से डिजीटल हो जाने की इस प्रक्रिया में न्यूज़डॉग अहम भूमिका निभा रहा है। न्यूज़डॉग एक ऐसा स्थान बन गया है जहां करोड़ों भारतीय रीडर आकर खबरें, स्टोरीज, पिक्चर औऱ वीडियो फ्री में देखते हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि लाखों लोग अब स्मार्टफोन पर न्यूज पढ़ रहे हैं और यह लोगों के जीवन का एक हिस्सा बन गया है। मार्केट डाटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहते हैं।

आपको बता दें कि न्यूज़डॉग गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद टॉप ऐप है और इसके करीब 2 करोड़ से भी ज्यादा यूजर है और करोड़ों लोग रोजाना इस पर न्यूज पढ़ते हैं। (गूगल प्ले इंडियन अगस्त रैंक के आधार पर)

न्यूज़डॉग का इस्तेमाल करने वाले एक यूजर ने गूगल प्ले पर कमेंट किया कि,”मैं इस ऐप पर न्यूज पढ़ने से खुद को नहीं रोक पाता। न्यूज़डॉग इंफोर्मेशन पाने औऱ मनोरंजन का शानदार स्थान है।” यूजर चाहे तो न्यूज़डॉग ऐप बार-बार रिफ्रेश कर न्यूज और स्टोरीज को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप राजनीति की खबरें ज्यादा पढ़ते है तो ऐप में आपको प्रधानमंत्री की डिजीटल इंडिया पहल औऱ पाकिस्तान से टकराव की खबरें पा सकते हैं। लेकिन अगर आपको मसाला खबरें चाहिए और आपको बॉलीवुड में दिलचस्पी है तो दीपिका पादूकोण, रणवीर सिंह या फिर अनुष्का और विराट के चर्चे भी पढ़ सकते हैं। न्यूज़डॉग किसी अन्य ऐप की तरह नहीं है जिससे कि आप कुछ समय बाद बोर हो जाएंगे। यह ऐप हमेशा नए-नए टॉपिक सामने लाती रहेगी जो आपको पसंद आएंगे। न्यूज़डॉग में खबरें लेटेस्ट मशीन लर्निंग अल्गोरिथम से छांटी जाती है। इसलिए ही न्यूज़डॉग देश में लोगों के बीच जल्दी ही लोकप्रिय बन गई है।

एक यूजर के अनुसार,”न्यूज़डॉग को इनस्टॉल करने के बाद से मैंने अखबार का पैसा बचाया है।” भारतीय आम तौर पर अखबार या कोई मैगजीन खरीदने पर 10-20 रुपए लगाते हैं। लेकिन न्यूज़डॉग टीम के प्रयासों की सराहना करनी चाहिए। उनके देश के कई बड़े मीडिया हाऊस औऱ मीडिया ग्रुप से संबंध है और इसी वजह से रीडर न्यूज़डॉग पर ही ब्रेकिंग न्यूज आदि फ्री में पढ़ सकते हैं।

न्यूज़डॉग पर खबरें पढ़ना कई युवाओं में तो अब फैशन बन गया है। अपनी पसंद की खबरों को वे तेज औऱ बड़ी आसानी से इस ऐप पर ढूंढ लेते हैं। न्यूज़डॉग जल्द ही बाकि भारतीयों के भी जीवन का हिस्सा बन जाएगी। इसने पहले ही कई भारतीयों के न्यूज पढ़ने के अनुभव को बदल कर रख दिया है।

खबर पढ़ो, शेयर करों औऱ पैसे कमाओ, इसे बनाओ अपने रूटीन का हिस्सा

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि ऐप पर खबरें पढ़ने के साथ ही इन्हें शेयर करने से आप पैसे भी कमा सकते हैं। यह सच है और लोगों में ऐप के प्रति जागरूकता लाने और रीडिंग हैबिट डेवलप करने के लिए ऐसा किया गया है। न्यूज़डॉग ऐप में पैसा कमाने का फीचर जून 2017 में ही लांच किया गया है। इस प्रतियोगिता में सभी रीडर भाग ले सकते हैं और 50 रूपए शुरू में ही और अगर आगे भी पढ़ते और शेयर करते रहे तो और भी ज्यादा कमा सकते हैं। यह पूरी तरह से आपकी रीडिंग हैबिट पर निर्भर करता है औऱ जितना आप इसे अपने दोस्तों में शेयर करेगें उतना ही पैसा कमा सकते हैं।

अभी तक लाखों यूजर अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर कर पेटीएम से पैसा पा चुके हैं। न्यूज़डॉग के डाटा के अनुसार रोजाना हजारों रीडर पैसा कमाने वाले प्रोजेक्ट का हिस्सा बन रहे हैं। इसका मतलब यह है कि न्यूज़डॉग रोजाना एक लाख रूपया तक दे रहा है।

बस आपको यह करना है कि न्यूज़डॉग ऐप को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करें औऱ रोजाना न्यूज़डॉग पर खबरें पढ़े। ऐप शेयर करने और आपके रीडिंग पैटर्न के अलावा आपके दोस्तों के खबरें पढ़ने पर भी आप पैसा कमा सकते हैं।

स्टोरीटेलर हो तो ज्यादा कमाओ

दो करोड़ से भी ज्यादा के यूजर बेस के साथ, न्यूज़डॉग भारत में सबसे लोकप्रिय न्यूज ऐप्स में से एक है। इसके साथ ही यह मीडिया मार्केट को एक नए तरह के कंसेप्ट “वी-मीडिया” से भी परिचय करवाती है। वी-मीडिया पर लेखक अपनी न्यूज भी पब्लिश कर सकते हैं और इससे पैसा कमा सकते हैं। वर्ष 2018 तक देश में करीब एक लाख से भी ज्यादा वी-मीडिया लेखक होने की संभावना जताई जा रही है।

न्यूज़डॉग वी-मीडिया उन सभी के लिए है जो लाखों रीडर तक तुंरत पहुंचना चाहते हैं। फिर चाहे आप मेहनती हाउसवाइफ हो या युवा स्टूडेंट आप अपने शानदार कंटेंट के साथ पैसा कमा सकते है। न्यूज़डॉग वी-मीडिया प्लेटफार्म कई युवा औऱ प्रोफेशनल लेखकों को अपनी शानदार स्टोरी दुनिया के सामने लाने में मदद कर रहा है

वी-मीडिया राइटर की सफलता के बारे में बात करते हुए प्रवक्ता ने कुछ उदाहरण भी दिए। उन्होंने बच्चों के लिए साहित्य लिखने वाले जमशेद आजमी के बारे में बताया। जिन्होंने न्यूज़डॉग पर मई माह में साइन अप किया था और अपने ओरिजनल आर्टिकल पब्लिश करना शुरु किया था। तीन महीने के अंदर ही उन्हें 2 मिलियन से ज्यादा पेज व्यू मिले और वे ज्यादा लोगों तक पहुंच बना सके। एक कॉलेज स्टूडेंट अर्जुन यादव ने एक महीने के अंदर ही 17,000 रुपए कमाएं और उसमें से बचे कुछ पैसे अपने माता-पिता को घर पर भी भेजे। लेकिन अंतिम उदाहरण आपको चौंका देगा जो एक हाउसवाइफ हीना रानी का है। अपने घर के काम से बचे समय में वह लाइफस्टाइल, ब्यूटी और फूड टिप्स के बारे में लिखती है औऱ 15,000 रूपए महीने के कमा लेती है

उनके अनुसार,” हम उत्साहित है कि हम भारत में बिलियन-डॉलर वी-मीडिया मार्केट बना रहे हैं। देश के उभरते लेखकों को प्रमोट और मोटिवेट करने का हमारा विचार है। भारतीय समाज के भविष्य के लीडर्स साथ काम कर हम बहुत खुश है।”

अपना वी-मीडिया अकाउंट अभी बनाएं!  http://mp.newsdog.today/?from=sr

स्टूडेंट लेखकों के लिए एक और अच्छी खबर –

अगर आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी स्टूडेंट है और आपमें दुनिया को न्यूज या अपनी स्टोरी कहने की क्षमता है तो कृपया न्यूज़डॉग वी-मीडिया जॉइन करें औऱ आप अपनी फेंसी वी-मीडिया लेखन यात्रा शुरु कर सकते हैं। स्टूडेंट लेखक कृपया साइन-अप करते समय इनविटेशन कोड – bobz3u का इस्तेमाल करें। इससे आपको अकाउंट में अगले 24 घंटों में 500 रूपया स्टूडेंट साइन-अप बोनस मिलेगा

2 Comments

  1. Nitesh Kumar Mahto

Leave a Reply