इस महाखूबसूरत रानी ने किया था भागकर विवाह; जानिए कौन थी वह…

इतिहास में अनेकों खूबसूरत रानियां हुई है और भारत का इतिहास तो इनसे भरा पड़ा है। लेकिन क्या आप जानते है, इन्ही रानियों में से एक अत्यंत खूबसूरत रानी ऐसी भी थी, जिन्होंने अपने प्रेम को प्राप्त करने के लिए भागकर शादी करी थी?

अगर नही जानते, तो आइये आज हम आपको उन रानी के बारे में बताते है।

कौन थी वह रानी, जिसने अपने प्यार के लिए भागकर शादी करी

महारानी संयोगिता की वह रानी थी, जिन्होंने अपने प्यार को प्राप्त करने के लिए भागकर शादी करी थी। महारानी संयोगिता कन्नौज के राजा जयचंद की पुत्री थी।

किनसे हुआ रानी संयोगिता का विवाह

महारानी संयोगिता ने जब चौहान के वीरता के किस्से सुने तो वह मन ही मन पृथ्वीराज से प्रेम करने लग गयी थी। जब इस बात का पता जयचंद को चला तो उसने संयोगिता के विवाह के लिये एक स्वयंवर का आयोजन किया। लेकिन संयोगिता इस विवाह में शामिल नही होना चाहती थी।

तब उन्होंने पृथ्वीराज को एक चिट्ठी भेजी जिसमे उसने पृथ्वीराज को अपने प्रेम के बारे में बताया और उनसे विवाह करने की मंशा जताई। तब पृथ्वीराज ने संयोगिता से विवाह करने के लिए कन्नौज पर चढ़ाई कर दी और दोनों ने भागकर शादी कर ली।

तो इस प्रकार रानी संयोगिता ने अपने प्रेम को प्राप्त किया था।

Leave a Reply