रोटी का साइज होना क्आ आये 20 सेंटीमीटर, वरना मिलेगी सज़ा

divorce due to angry nature

पुणे से एक मामला सामने आया है जिसमे पत्नी अपने पति से इतनी परेशान हो गयी कि उसने पति से तलाक लेने का निर्णय ले लिया।

दरअसल उसका पति उसे हर एक चीज ले लिए लिस्ट पर लिखने को कहता था और हर एक काम करने के लिए पत्नी को पहले पति से परमिशन लेनी पड़ती थी।

चाहे बाजार से सब्जी लाना हो या फिर कही छोटा-मोटा भुगतान भी, जब तक पत्नी पति से परमिशन न ले लें तब तक वह किसी काम को नही कर सकती थी, अगर कर लें तो उसका पति उससे मारपीट करने लगता।

दोनो की है उच्च शिक्षा

पति-पत्नी दोनों ही पढ़े-लिखे है। पति आईटी इंजीनियर है और पत्नी ने कंप्यूटर साइंस में एमएससी की हुई है।

मांगता था हिसाब

पत्नी अपने पति से इतना परेशान हो गयी थी इसलिए उसने तलाक की मांग करी क्योंकि पति हर एक बात के लिए हिसाब मांगता था, यहां तक कि अगर पति काम पर हो तो पत्नी को ईमेल भेजकर परमिशन भी लेनी पड़ती थी।

रोटी का होना चाहिए हर बार बराबर साइज

पति ने पत्नी को रोटी के लिए भी रूल बनाकर दिया हुआ रहा कि रोटी का साइज 20 सेंटीमीटर से न कम हो और न ही इससे अधिक और रोटी एकदम गोल होनी चाहिए।

अभी इनका तलाक मंजूर नही हुआ लेकिन यह अक्टूबर 2017 से अलग ही रह रहे है।


हर तरह के updates प्राप्त करने के लिए 9803282900 पर अपना नाम और city लिखकर whatsapp पर message भेजे। आपको whatsapp broadcast में join कर लिया जाएगा।

Leave a Reply