वनप्लस 6 के फीचर्स का हुआ खुलासा, 1.2Gbps तक की होगी डाउनलोडिंग स्पीड


image : Oneplus 5t

जल्द ही वनप्लस अपना सबसे लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 लांच करेगा और वनप्लस के फैंस को इसका काफी बेसब्री से इंतजार भी है। अभी तक वनप्लस की तरफ से इसके सभी फीचर्स का खुलासा नही किया गया, लेकिन फिर भी इसके 2 फीचर्स का खुलासा उन्होंने कर दिया है।

वनप्लस 6 फीचर्स

  • वनप्लस 6 में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल मेमोरी होगी।
  • अगर प्रोसेसर की बात करे तो इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा।

यह फीचर्स वनप्लस ने अपने फोरम में बताए है।

1.2 Gbps तक की होगी डाउनलोडिंग स्पीड

वनप्लस 6 में स्नैपड्रैगन 845 चिप है, और यह चिप इंटरनेट कनेक्टिविटी में अधिकतम 1.2Gbps तक को डाउनलोड करने में सक्षम है, हालांकि इतनी तेज गति वाला इंटरनेट कहा से मिलेगा, यह तो अभी पता नही, लेकिन अगर हो तो यह इतनी तेज गति से डाउनलोड कर सकता है।

One Response

Leave a Reply