आज से शुरू होगी Mi A1 की बिक्री, जानिए क्या है खास

Mi A1 Mi का पहला एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है, यानी कि इसे बनाया तो मी ने है ,लेकिन इसके सॉफ्टवेयर अप्डेट्स सब कुछ गूगल की तरफ से आएंगे और जो भी लेटेस्ट अपडेट होंगे, वह इसमे जरूर आएंगे ही आएंगे। यानी कि कम दाम में इस बार तो पैसा वसूल होगा ही होगा।

अब आते है इसकी स्पेसिफिकेशन्स पर

डिस्प्ले – 5.5इंच (फुल एचडी)
रैम – 4जीबी
इंटरनल मैमरी – 64जीबी
फ्रंट कैमरा – 12मेगापिक्सेल + 12 मेगापिक्सेल
रियर कैमरा – 5 मेगापिक्सेल
प्रोसेसर – स्नैपड्रैगन 625
सिम – ड्यूल सिम (हाईब्रिड)
एक्सपेंडेबल मैमरी – 256जीबी तक (हाईब्रिड)
बैटरी – 3080 mah
फिंगरप्रिंट सेंसर – बैक साइड

यह एक ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमे आपको कम दाम में ही काफी कुछ मिल रहा है और सबसे बड़ी खासियत इसका Android One होना है।

दाम और खरीद

Mi A1 की कीमत 14,999 रुपये है, जिसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।

इसकी बिक्री आज (12 सिंतबर, 2017) से ही शुरू हो रही है। आज फ्लिपकार्ट पर दुपहर 12 बजे से इसकी sale शुरू होगी।

फ़ोन खरीदने के लिए क्लिक करे ।

Leave a Reply