सावन समाप्ति के उपलक्ष्य पर महाआरती संगला वाला शिवाला मंदिर में

लुधियाना: प्राचीन श्री संगला वाला शिवाला मंदिर में सावन के 40 दिन पूरे होने के अवसर पर महंत नारायण पुरी जी तथा महंत दिनेश पुरी जी की अध्यक्षता में शिव शक्ति सेवक मंडल की ओर से सैंकड़ो ज्योत सजाकर भगवान शिव की महाआरती की गई।

इस अवसर पर नीलकंठ महादेव मंडल के सभी सदस्य भी मौजूद थे तथा उनकी ओर से भगवान शिव की महाआरती के लिए 108 ज्योति सजाकर तथा ढोल नगाड़े बजाकर भगवान शिव की महाआरती तथा शिव तांडव स्तोत्र का पाठ किया गया।

महाआरती देखने का नजारा देखते ही बनता था, हर शिव भक्त के दिल को मोह लेने वाली महाआरती, जो साल बाद सावन की समाप्ति के बाद ही की जाती है। वहां मौजूद सभी शिव भक्त भक्ति की लहर में डूबकर भगवान शिव की आरती कर रहे थे।

वहां की कुछ तस्वीरें आप देख सकते है-

^भांग से भोले का श्रृंगार

^सदस्य 108 ज्योत से आरती करते हुए

महाआरती की वीडियो देखिए-

Leave a Reply