जानिए जियो फोन का असल दाम, 1500 नही बल्कि है 6000 से भी महंगा

क्या आप जियो का 1500 वाला फ़ोन लेना चाहते है और आपको लगता है कि सच मे यह सिर्फ 1500 रुपये का है तो आप गलत है। जियो का यह फ़ोन 1500 नही बल्कि 6000 रुपये से भी अधिक महँगा पड़ेगा आपको।

आईये जानते है क्या है जियो 1500 वाले फ़ोन का लोचा

जियो का 1500 वाला अगर आप फ़ोन लेते है तो कंपनी की तरफ से कहा गया है कि आपको कैशबैक मिल जाएगा, लेकिन कैशबैक के लिए बहुत-सी शर्ते भी है।

  • कैशबैक के लिए आपको हर साल कम-से-कम 1500 रुपये का रिचार्ज कराना पड़ेगा।
  • अगर आप एक से दो साल के भीतर यह फ़ोन वापिस करते है तो 500 रुपये का कैशबैक ही मिलेगा।
  • अगर आप दो से तीन साल इस्तेमाल करने के बाद जियो फ़ोन वापिस करते है तो 100 रुपये कैशबैक होंगे।
  • लेकिन अगर आप तीन साल की अवधि पूरी करने के बाद इस फ़ोन को वापिस करते है तो ही आपको पूरे 1500 रूपये वापिस मिलेंगे।

लेकिन इसके आगे भी शर्त है, फ़ोन चालू होने चाहिए और टूटा-फूटा नही होना चाहिए, थोड़ा-बहुत scratches वगरैह चलेगा, लेकिन खराब नही।

और सबसे खास बात जो सबसे पहले बताई है, हर साल कम-से-कम 1500 रुपये का रिचार्ज करना पड़ेगा।

अगर आप हर महीने कम-से-कम 153 वाला रिचार्ज भी कराए तो आपका साल का रिचार्ज का खर्चा ही 1989 होगा, (153x 13= 1989) क्योंकि यह रिचार्ज 28 दिनों के लिए है और कुल 13 रिचार्ज मिलाकर भी 364 दिन बनते है।

तो इस फ़ोन का कुल कितना हुआ?

दोस्तो इस फ़ोन का कुल मूल्य ,अगर आप 3 साल तक इस्तेमाल करते है तो इतना हुया 5967 [153 का रिचार्ज 3 साल तक (153x 39= 5967) ]

1500 तो आपको वापिस मिल ही जायेगा। लेकिन अगर खराब हो गया फ़ोन तब तक, फिर तो बाबा जी का
ठुल्लू।

इसे 6000 से भी अधिक महंगा इसलिए कहा क्योंकि 1500 पर आपको ब्याज भी तो मिलना था, जोकि कैशबैक में नही आएगा।

तो यह है दोस्तों जियो फ़ोन का असल मूल्य, जो शायद आप इस आर्टिकल को पढ़ने से पहले अच्छे से न जानते होंगे? अगर आपको यह पोस्ट पसन्द आयी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूले।

अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके आप हमसे पूछ सकते है।

Leave a Reply