आम आदमी को अब इनकम टैक्स से राहत, जानिए क्या है नई टैक्स स्लैब्स

आम आदमी को अब इनकम टैक्स से राहत, जानिए क्या है नई टैक्स स्लैब्स

2018-19 में जिसकी आमदनी 2.5 लाख रुपये से अधिक थी, उसे भी इनकम टैक्स भरना पड़ता था। (income tax slab rates 2019-20)

लेकिन अब चुनावी माहौल में सरकार ने 2.5 लाख वाली स्लैब ही खत्म करदी है। अब जिसकी सालाना कमाई (2019-20 में) 5 लाख तक की होगी, उसे इनकम टैक्स नही देना पड़ेगा।

लेकिन उससे आगे की स्लैब रेट्स वही है। यानी की 5 लाख से 10 लाख के बीच में इनकम वालों को 20% इनकम टैक्स चुकाना पड़ेगा।

और वही 10 लाख से अधिक की इनकम वालों को 30% इनकम टैक्स चुकाना पड़ेगा।

इस साल सरकार ने 10% वाली स्लैब टैक्स रेट की खत्म कर दी है।

अगर टैक्स रेट्स आपको समझ नही आये, तो इसे नीचे पढ़िए

  • जिसकी कमाई 5लाख या इससे कम है, वह इनकम टैक्स के दायरे में नही आएगा।
  • जिसकी कमाई 5 लाख से 10 लाख तक है, उसे 20% इनकम टैक्स देना पड़ेगा
  • जिसकी कमाई 10 लाख से अधिक है, उसे 30% इनकम टैक्स देना पड़ेगा।

अपने व्हाट्सप्प पर रोजाना मुफ्त में प्रेरणादायक विचार प्राप्त करने के लिए 9803282900 पर व्हाट्सप्प करे.

Leave a Reply