घर बैठे सफेद बालों से पाए छुटकारा वो भी बिना किसी खर्च के

घर बैठे सफेद बालों से पाए छुटकारा वो भी बिना किसी खर्च के

क्या आप सफेद बालों की समस्या से परेशान है और उम्र से पहले ही आपके सफेद बाल आ गए है? महंगे-महंगे तेल लगाने से भी आपके बालों को कोई फर्क नही पड़ रहा तो अब उन तेल का इस्तेमाल करना छोड़िये, क्योंकि आज हम आपको घर पर सफेद बालों को काला करने का तरीका बताएंगे जोकि बहुत ही आसान और किफायती भी है।

सफेद बालों को काला कैसे करे How to Get Rid Of Grey Hair Naturally in Hindi

आज हम आपको सफेद बालों को काला करने के लिए एक आसान-से उपाय बताएंगे।

आपको इसके लिए सिर्फ दो चीजों की जरूरत है-

1) आंवले
2) ‎नारियल का तेल

आंवलो के कुछ टुकड़ो को नारियल के तेल में डालिये और इसे धीमी आंच पर गैस पर गर्म होने दीजिए। गैस एकदम से धीमी रखे नही तो आग भी पकड़ सकता है और इसे तब तक गर्म (उबालते) करते रहिए जब तक कि तेल का रंग काला न हो जाये।

तो बस जब काला हो जाये तो आपका तेल तैयार और इस तेल को रोजाना सिर पर लगाइये और रातको अच्छे से मालिश करके सो जाईये।

फर्क दिखने में कम-से-कम 2 महीने का समय लग सकता है, लम्बे समय इस्तेमाल करने पर ही अच्छे से फर्क पड़ेगा।

तो दोस्तों, अगर आपके भी सफेद बाल है, तो इस उपाय को जरूर कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूले ताकि वह भी लाभ ले सके।

Note: तेल हर उम्र में लगाने के लिए लाभकारी है, लेकिन सफेद बाल उनके ही अच्छे से काले होंगे, जिनकी उम्र अभी कम है।


SocialBhai Facebook Page like करे

हर तरह के updates प्राप्त करने के लिए 9803282900 पर अपना नाम और city लिखकर whatsapp पर message भेजे। आपको whatsapp broadcast में join कर लिया जाएगा।

Leave a Reply