होनर होल्ली 4 प्लस हुआ लांच, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशन्स

Image: Honor Holly 4

Huawei के स्वामित्व वाले ब्रांड Honor ने अपना नया स्मार्टफोन हॉनर होल्ली 4 प्लस लांच किया है। यह स्मार्टफोन आपको बाजार में भी आसानी से उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री शुक्रवार से रिटेल स्टोर्स पर होगी।

आईये जानते है क्या है खास Honor Holly 4 Plus में (Honor Holly 4 Plus Launch)

5.5 इंच की डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन का 435 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है।

इसमे 3 जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 128जीबी तक एक्सपैंड कर सकते है।

इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 720P है, यानी कि इस दाम में कम पिक्सेल डेंसिटी।

लेकिन कैमरा क्लैरिटी इसकी बढ़िया होगी। 12मेगापिक्सेल के बैक कैमरा का lens में 1.25 micron sensor का है।

अगर फ्रंट कैमरा की बात करे तो 8 मेगापिक्सेल का इसका फ्रंट कैमरा है।

 

One Response

Leave a Reply