खबर अभी अभी; छोटे व्यापारियों के लिए खुशखबरी, GST के झंझट से उन्हें मिलेगा छुटकारा

छोटे व्यापारियों के लिए खुशखबरी, GST के झंझट से उन्हें मिलेगा छुटकारा

GST पहले उनके लिए अनिवार्य था जिनकी सेल २० लाख रूपये से अधिक हो, लेकिन अब सरकार ने इसका दायरा बढ़ा दिया है और अब इसकी सीमा ४० लाख रूपये हो गयी है. (gst exemption limit upto rupees 40 lakhs)

वही जिन क्षेत्रों (पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्य) में यह १० लाख थी वहां भी अब इसकी सीमा २० लाख कर दी गयी है.

कम्पोजीशन स्कीम

कपसोशन स्कीम के अंदर इसकी सीमा पहले ७५ लाख रूपये थी जोकि बढ़ाकर अब १.५ करोड़ रूपये कर दी गयी है.

सोशल भाई

Leave a Reply