दिल्ली में बनेगा फेसबुक का “वॉर रूम”, जानिए इसमें क्या होगा और क्यों बनेगा?

दिल्ली: मशहूर सोशल मीडिया साइट फेसबुक, लोक सभा चुनावों के के कारण झूठी खबरों के प्रचार को रोकने के लिए दिल्ली में “वॉर रूम” खोलने की योजना बना रही है.

क्यों बन रहा है “वॉर रूम” (क्या है फेसबुक वॉर रूम)

इस “वॉर रूम” में फेसबुक द्वारा लोकसभा चुनावों की खबरों पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी ताकि कोई भी किसी तरह की झूठी खबर फ़ैल न सके.

इस दौरान फेसबुक चुनाव आयोग के सदस्यों के साथ भी सम्पर्क में रहेगी.

भारत है ऐसा दूसरा देश

अमेरिका के बाद भारत ऐसा दूसरा देश है जहाँ चुनावों के दौरान फेसबुक की पोस्टों पर नजर रखी जाएगी.

कब से शुरू होगा “वॉर रूम”

अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी पूरी तरह से नहीं आयी है कि कब से यह सुविधा शुरू होगी, लेकिन फेसबुक कि तरफ से जल्द ही यह सुविधा शुरू की जाएगी.

Leave a Reply