चीन के बाद अब नेपाल भी डरा, भारत से भारतीय सीमा पर बने अपने दो चेकपोस्ट हटाए

गलवान घाटी से चीन द्वारा अपनी सेना पीछे हटाए जाने की खबरों के बाद नेपाल ने भी उत्तराखंड में भारतीय सीमा के करीब बनाये गए अपने तीन में से दो चेक पोस्ट हटा ली है। हाल ही के दिनों में नेपाल की तरफ से दो चेक पोस्ट पिथौरागढ़ और एक चेक पोस्ट चंपावत जिले में तैयार की गई थी।

नेपाल द्वारा की गई इस समय पर यह कार्रवाई द्वारा यह बात सामने आई थी कि नेपाल चीनी सरकार के इशारों पर ही यह कदम उठा रहा है।

भारत-चीन तनाव के बीच में नेपाल ने उत्तराखंड में भारत से लगी अपनी सीमा पर 3 चेकपोस्ट तैयार कर दिए थे। साथ ही साथ नेपाल में एक फूल भी बंद कर दिया था जिसके रास्ते से भारत और नेपाल के लोग एक दूसरी तरफ आते जाते थे।

गौर करने वाली बात यह है कि नेपाल की कम्युनिस्ट सरकार ने कुछ दिन पहले अपनी संसद में देश का एक नया नक्शा पास कराया था नेपाल ने अपने नए राजनीतिक और प्रशासनिक के नक्शे में उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत आने वाले लिपुलेख, काला पानी और लिपियाधुरा के कुल 395 वर्ग किलोमीटर के भारतीय इलाके को अपना बताया था लेकिन यह इलाका भारत का है और इस पर भारत में अपनी आपत्ति जाहिर की थी ।

Tresemme Black

Tresemme Red

Nivea Charcoal

Nivea Dark Reduction

Nivea Body Wash

Leave a Reply