बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षायों के परिणाम घोषित, 23 में से 16 विद्यार्थी एक ही स्कूल के

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड के दसवीं की परीक्षायों के परिणाम घोषित कर दिए गए है।

इस बार बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 68.8% विद्यार्थी सफल रहे। जबकि पिछले वर्ष 2017 में यह परिणाम सिर्फ 50.12 प्रतिशत ही था।

500 में सके 457 अंक प्राप्त करके सिमुलतला की प्रेरणा टॉपर बनी जबकि 454 अंक प्राप्त करके प्रज्ञा और शिखा कुमारी दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।

23 में से 16 छात्र एक ही स्कूल से

टॉप करने वाले 23 विद्यार्थियों में से 16 विद्यार्थी एक ही स्कूल के है यह 16 विद्यार्थी सिमुलतला आवासीय विद्यालय से है।

कैसे चेक करे परिणाम?

अगर आप बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड के मैट्रिक में परिणाम चेक करना चाहते है तो बिहार बोर्ड की ऑफिसियल साइट से चेक कर सकते है। (www.biharboardonline.in) और (www.biharboard.ac.in) दोनो में से किसी भी साइट पर जाकर आप अपना या किसी अन्य का परिणाम देख सकते है।

इन साइट के इलावा आप indiaresults.com से भी परिणाम देख सकते है।


हर तरह के updates प्राप्त करने के लिए 9803282900 पर अपना नाम और city लिखकर whatsapp पर message भेजे। आपको whatsapp broadcast में join कर लिया जाएगा।

Leave a Reply