सर्दियों में घृतकुमारी से पाईये चमकती और मुलायम त्वचा

सर्दियों में घृतकुमारी से पाईये चमकती और मुलायम त्वचा (Benefits Of Aloe Vera For Skin In Hindi)

सर्दियों का मौसम आ गया है और इस मौसम में चेहरे की प्राकृतिक नमी कम होने लगती है जिसके कारण चेहरा रुखा-सुखा हो जाता है और उसकी सुन्दरता भी कम हो जाती है . और हम सब लोग इन सर्दियों से बचने के लिए creams का उपयोग करते है . कुछ creams तो सही होती है जिनका कोई नुक्सान नहीं लेकिन कई क्रीमों में हानिकारक chemicals भी होते है जो त्वचा को ऊपर से तो निखार देते है लेकिन अंदर से उसे बेजान बनाते जाते है .

तो chemicals की क्रीमों से बचिए और कुदरती नुस्खो से बनाकर रखिये अपनी त्वचा की नमी को .

आईये जानते है आप घृतकुमारी से अपनी त्वचा की नमी को बनाये रख सकते है –

गुलाब जल लेकर उसमे घृतकुमारी का रस मिला ले और उसे अपने चेहरे पर लगा ले . या फिर आप घृतकुमारी की जेल ( Aloe Vera Gel) लगाकर भी अपने चेहरे की नमी को बनाये रख सकते है . जेल को थोड़ी देर लगा रहने दे और फिर पानी से धो ले .

तो दोस्तों अजमाईये इस नुस्खे को और बनाईये अपनी त्वचा को सुंदर और सॉफ्ट-सॉफ्ट .

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सांझा करना मत भूले .


SocialBhai App डाउनलोड करे

हर तरह के updates प्राप्त करने के लिए 9803282900 पर अपना नाम और city लिखकर whatsapp पर message भेजे। आपको whatsapp broadcast में join कर लिया जाएगा।


 

Leave a Reply